नगरी/ प्रेस क्लब नगरी का पुनर्गठन किया गया. बैठक में राजशेखर नायर को अध्यक्ष चुना गया, जीवन नाहटा व विनोद गुप्ता को संरक्षक ,अभिनव अवस्थी उपाध्यक्ष, दीपेश निषाद सचिव, राजू पटेल, और अन्य सदस्य गण मौजूद थे।
बैठक में क्षेत्र में फर्जी पत्रकारों द्वारा अधिकारियों और अन्य लोगों को परेशान किए जाने, संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने धमतरी कलेक्टर एसपी और एसडीओपी से मिलकर निवेदन किया जाएगा۔