राजनांदगाँव/पी.राघव /छ ग में विधानसभा निर्वाचन में भाजपा लगातार आचार संहिता की धज्जी उड़ाने पर आतुर है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भाजपा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह के स्वागत रैली और रोड शो में दिखी रैली रोड शो में जो अनुमति मिली थी उसके विपरीत जाकर अनुमति शर्तों का उल्लंघन भाजपाइयों ने किया इसके लिए छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे दुबे ने कार्यवाही हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को फोटो सहित शिकायत प्रस्तुत किया है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि निर्वाचन अनुमति नियमावली में रैली/रोड शो के अनुमति में यदि दो पहिया वाहनों का उपयोग किया जाता है तो प्रत्येक 10 वाहनों के बाद 100 मीटर की दूरी बनाया जाना आवश्यक है,साथ ही काफिला लंबी होने पर उसे कुछ अंतराल में तोड़ा जाना आवश्यक है लेकिन भाजपा ने भाजपा प्रत्याशी के स्वागत में बाइक रैली निकाली जिसमें नियमों की पूरी तरह से धज्जी उड़ा दी गई जो सोशल मीडिया एवं राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल में भी प्रकाशित हुई है जिससे निष्पक्ष एवं स्वच्छ निर्वाचन की छवि धूमिल हो रही है.साथ ही साथ भाजपा प्रत्याशी जिस वाहन पर सवार थे उस वाहन की भी अनुमति ली गई थी या नहीं यह भी जांच का विषय है अतः रैली में वाहनों के काफिले को निकलने में अनुमति नियमों की शर्तों की उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई किए जाने का निवेदन के साथ फोटो प्रस्तुत की गई है.