राजिम कुंभ कल्प 2025 का शुभारंभ आज, गायिका मैथिलि ठाकुर की उपस्थिति में

राजिम, छत्तीसगढ़: पवित्र तीर्थ त्रिवेणी संगम राजिम में आज राजिम कुंभ कल्प 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
श्रद्धालुओं ने महानदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और कुलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। आज शाम राज्यपाल रमेन डेका इस कुंभ का उद्घाटन करेंगे, जो 26 फरवरी तक चलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर विशेष प्रस्तुति देंगी।
इस बार मेला स्थल को 20 साल बाद बदला गया है। मेला अब संगम स्थल से 750 मीटर दूर लक्ष्मण झूला और चौबे बांधा के बीच आयोजित किया जा रहा है, जहां 54 एकड़ भूमि पर भव्य मंच तैयार किया गया है। इस महाकुंभ में देशभर से प्रख्यात संत-महापुरुषों की उपस्थिति इसे और भी दिव्य बनाएगी। राजिम कुंभ कल्प मेला 12 फरवरी माघ पूर्णिमा से प्रारंभ होकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि को समाप्त होगा। इस दौरान 21 फरवरी से 26 फरवरी तक विराट संत समागम का आयोजन भी होगा।
माघ पूर्णिमा, जानकी जयंती और महाशिवरात्रि के अवसर पर पर्व स्नान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शाही जुलूस भी निकाली जाएगी। 12 फरवरी को सुबह माघ पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु पुण्य स्नान करेंगे।