2025 के वेलकम के लिए रायपुरियंस तैयार, काउंटडाउन शुरू, न्यूजप्लस पर देखें ड्रोन सर्विलांस का वीडियो..कैसे सजा है अपना रायपुर

रायपुर। welcome 2025: दुनिया के तमाम देशों में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। सभी शहरों में गुडबाय 2024 और वेलकम 2025 के पोस्टर बैलून, और रंगीन लाइटिंग से नए साल का स्वागत करने लोग तैयार हैं।
welcome 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी में नए साल के स्वागत की तैयारी के लिए रायपुरियन तैयार हैं। शहर में नामी होटल, क्लब बार और प्रमुख चौक चौराहों पर नए साल के स्वागत के लिए कार्यक्रम रखे गए हैं।
welcome 2025: नए साल के स्वागत के स्वागत में कोई वारदात न हो इसके लिए रायपुर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रमुख चौक चौराहों पर पाइंट लगा कर आने जाने वाली चेकिंग की जा रही है। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई है। ड्रोन से पूरे शहर की निगरानी हो रही है।