RAIPUR VIRAL VIDEO: अविनाश चंद्रवंशी / AMBEDKAR ASPTAL ME NASHEDI YUVAK NE KIYA HANGAMA : राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में नशे में धुत युवक ने जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है नशेड़ी युवक ने धमकी देते हुए ट्रामा सेंटर में जाने के दौरान उसने एक सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया वहीँ डाक्टरों से अभद्र व्यवाहर करने लगा । युवक के कारनामे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया। युवक के हंगामे का एक वीडिया भी वायरल हो रहा है।
READ MORE : CG assembly elections: BJP ने चुनावी मैदान में उतारे 2 पूर्व IAS अधिकारी, क्या होगा चुनावी नतीजा?
RAIPUR VIRAL VIDEO : राजधानी के सब से बड़े अस्पताल में कुछ युवको ने नशे की हालत में जम कर हंगामा किया. हंगामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दो बाइक में चार युवक बाइक लेकर अस्पताल में घुसे, पैर में चोट की शिकायत लेकर पहुंचे युवकों ने पहले डाक्टरों से बहस की फिर अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे।
READ MORE : राशिफल : मंगलवार को इन राशियों पर हनुमान जी बरसाएंगे अपनी कृपा, पढ़ें राशिफल
RAIPUR VIRAL VIDEO: वीडियो में कर्मचारियों को धमकाते हुए युवक कह रहा है कि कोई यदि उसके पास आएगा तो वो उसकी गर्दन गिरा देगा। वह खुद को शक्ति कालोनी एरिया का दादा बताते हुए मौजूद गार्ड को चैलेंज करते दिख रहा है। युवक की इस हरकत से सहमे कर्मचारियों ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। मौदहापारा थाने की पुलिस ने सूचनास्थल पर पहुंचकर युवक को दबोचा।