Breaking News
Raipur Traffic Police
Raipur Traffic Police

Raipur Traffic Police: रायपुर यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, प्रेशर हॉर्न के खिलाफ बड़ा अभियान, 157 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

 

 

Raipur Traffic Police: रायपुर। रायपुर यातायात पुलिस ने आचार संहिता को लेकर कमर कस ली है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रेशर हॉर्न के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। 157 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है।

Raipur Traffic Police: बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र कुमार चौबे के मार्गदर्शन में यातायात थाना रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सभी थाना क्षेत्र में विगत दो दिवस से विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर वाहन चलाने वाले 157 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए प्रत्येक वाहन चालकों को 2000 का चालान काटते हुए कुल 3,14,000 समन शुल्क परिसमन किया गया.

Raipur Traffic Police: ज्यादातर बसों पर प्रेशर हॉर्न की शिकायतें प्राप्त हो रही थी , सभी बसों को चेक किया गया एवं प्रेशर हॉर्न मिलने पर कार्यवाही की गई साथ ही कार्यवाही किए गए वाहनों में लगाए गए प्रेशर हार्न को रायपुर पुलिस द्वारा निकलवाकर जप्त किया गया एवं भविष्य में प्रेशर हॉर्न नहीं लगाने के संबंध में हिदायत भी दी गई, कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।