रायपुर: अनुपम नगर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, डकैत सेना की वर्दी में पहुंचे

रायपुर के पॉश इलाके अनुपम नगर में डकैतों ने दिन के उजाले में 60 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इस वारदात की तस्वीरें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डकैत सेना की वर्दी पहनकर आए थे। डकैतों ने घर में घुसते ही सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और हथियार के बल पर उनके हाथ-पैर बांध दिए।
उन्होंने खुद को 'लाल सलाम गैंग' का सदस्य बताया। पुलिस को अब तक डकैती के मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
क्राइम एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि "डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत जांच में जुट गई। डॉग स्क्वायड के साथ शहर के चारों ओर नाकेबंदी की गई है और चेकिंग की जा रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मुखबिर तैनात किए गए हैं, लेकिन डकैतों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।"
पीड़ित का बयान
पीड़ित वनोहरण वेणु खमारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये प्राप्त किए थे, जो उन्होंने घर में रखे थे। डकैत जबरन घर में घुसे और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। पिस्तौल की नोंक पर उन्होंने घर में रखे 60 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। डकैतों ने घर में मौजूद दो महिलाओं और एक पुरुष सदस्य को रस्सी से बांध दिया था। इस घटना ने शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।