Raipur News : युवक ने की आत्महत्या, थाने में बवाल, शव लेकर पहुंचे परिजन, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप, देखें VIDEO…
- Sanjay Sahu
- 21 Nov, 2024
Raipur News : युवक ने की आत्महत्या, थाने में बवाल, शव लेकर पहुंचे परिजन, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप, देखें VIDEO…
Raipur News : रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के नाम लिखे गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शव के साथ टिकरापारा थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Raipur News : जानकारी के अनुसार, मृतक मोहम्मद शहजाद शेख ने टिकरापारा थाने के एक हवलदार द्वारा की गई प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि हाल ही में एक मारपीट मामले में शहजाद और उसके दोनों बेटों को पुलिस ने थाने बुलाया था। इसके बाद यह दुखद घटना सामने आई। मामले ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है, और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि घटना की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।