RAIPUR NEWS: राजधानी के इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, संदिग्ध अवस्था में 9 लड़कियां समेत 16 पकड़ाये….
![RAIPUR NEWS:](https://newsplus21.com/public/uploads/images/newsimages/maannewsimage15082024_133152.png)
- Sanjay Sahu
- 15 Aug, 2024
RAIPUR NEWS: राजधानी के इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, संदिग्ध अवस्था में 9 लड़कियां समेत 16 पकड़ाये….
RAIPUR NEWS: रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इनमें से कई लड़कियां दूसरे राज्यों से भी बुलायी गयी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर 09 लड़कियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के सामने स्थित शीतल होटल में कुछ लोग, जिसमें अन्य राज्य भी शामिल है, से आकर रूके है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है।
RAIPUR NEWS: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना तेलीबांधा एवं रक्षा टीम की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान होटल व होटल के अलग – अलग कमरों में 07 पुरूष व 09 महिलाओं सहित कुल 16 लोग उपस्थित थे, जो संदिग्ध अवस्था में थे।
RAIPUR NEWS: पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा सभी को थाना तेलीबांधा लाकर पूछताछ करने पर कुछ महिलाओं द्वारा तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल बेबीलॉन टॉवर के स्पॉ में काम करना बताया गया। सभी 09 महिला निवासी दुर्ग, रायगढ़, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हरियाणा एवं उड़िसा तथा 07 पुरूषों सहित कुल 16 लोगों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया है।