Breaking News
CG Crime: मकड़ी ढाबा में सराफा कारोबारी के बैग से 30 लाख पार, मनीष ट्रेवल्स की बस से आ रहे थे रायपुर
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
Raipur News : करबला तालाब बनेगा मरीन ड्राइव जैसा, बदलेगा नाम और स्वरूप
Raipur News : रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 07 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 स्वामी आत्मानंद में आज संध्या 4 बजे लगभग 2.89 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन समारोह उत्सवपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शिरकत की। उन्होंने करबला तालाब का नाम बदलकर स्वामी आत्मानंद के नाम पर रखने की जनता की मांग का समर्थन करते हुए नगर निगम के महापौर, सभापति एवं अन्य पदाधिकारियों से इसे शीघ्र क्रियान्वित करने का अनुरोध किया।
Raipur News : उन्होंने कहा कि यह तालाब शहर के बीचों-बीच स्थित है और इसे मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिसमें सुरक्षा की समुचित व्यवस्था, शानदार पाथवे, बच्चों के लिए प्लेग्राउंड, योग भवन और ओपन जिम का निर्माण शामिल है, ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। मूणत ने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यदि कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ी, तो वे उससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने बताया कि तालाब के किनारे का आधा अतिक्रमण हटाया जा चुका है और शेष कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन को बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
Raipur News : इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जीई रोड स्थित राजकुमार कॉलेज के सामने की शराब दुकान को हटाने की जनता की मांग को पूरा कर दिया गया है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने की। उन्होंने कहा कि नगर निगम रायपुर शिक्षा, स्वच्छता, अधोसंरचना एवं नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार सुधार की दिशा में कार्यरत है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम रायपुर के सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि निगम ने प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों की योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर उतारने की ठोस पहल की है, जिससे आगामी समय में जनता को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
Raipur News : इस मौके पर लोक कार्य विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, जोन-07 की अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा, वार्ड-38 के पार्षद आनंद अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप प्रफुल विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इनमें सत्यम दुवा, ओंकार बैस, अशोक पाण्डेय, गोवर्धन खंडेलवाल, बजरंग खंडेलवाल, गोपी साहू, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम सिंह ठाकुर, अंबर अग्रवाल, बी. श्रीनिवास राव, अनिल सोनकर, विनय जैन, चैतन्य टावरी, विशेष शाह, गुड्डा तिवारी, गज्जू साहू, परमिला साहू, रामहिन कुर्रे, राजेश देवांगन, सोहन लाल साहू, भोला साहू, अमन ठाकुर, राधिका साहू, कृष्णा भारती, विशाल पाण्डेय, गायत्री सुनील चंद्राकर, आशु चंद्रवंशी, अर्जुन यादव, सुमन अशोक पाण्डेय, मीना ठाकुर, महेंद्र औसर, खेमलाल सेन, अखिलेश कश्यप, सनत बेस, पवन केसरवानी और आशीष अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Related Posts
More News:
- 1. UP News : सीएम योगी ने जनरल बिपिन रावत स्मृति ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन, बोले- हम महाराणा प्रताप और बिपिन रावत को मानेंगे महान
- 2. MP Weather : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड: कल्याणपुर में 3°C तक लुढ़का पारा, भोपाल-इंदौर सहित 5 जिलों में शीतलहर अलर्ट
- 3. Aadhar Seva Kendra: यहां 59 जिलों में खुलेंगे नए आधार सेवा केंद्र, इन जनपदों को मिलेगा फायदा
- 4. CG News : जिलाधीश कार्यालय परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की आरती की संगीत मय प्रस्तुति, सबले सुग्घर, सबले पियारी....जय जय छत्तीसगढ़ महतारी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

