Breaking News
Ram Gopal Verma: राम गोपाल वर्मा को हुई तीन महीने की जेल, गैर-जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है मामला
Amid geopolitical uncertainiities, European Commission President Ursula von der Leyen to Visit India
बेटे की संगीत कार्यक्रम में जमकर नाचे बृजमोहन अग्रवाल, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, देखें वीडियो
CG Election 2025 : रायपुर में सभी लाइसेंसी हथियार धारकों के लाइसेंस निलंबित, शस्त्र जमा करने के आदेश
Create your Account
Raipur News : मुख्यमंत्री साय ने नवीन बालक बालिका छात्रावास का किया लोकार्पण, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा...
- Rohit banchhor
- 08 Dec, 2024
25 एकड़ में 5.50 लाख स्क्वेयर फीट में मेडीकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण कराया गया।
Raipur News : रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च पचेड़ा, नवा रायपुर में रविशंकर जी महाराज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सानिध्य में रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन । श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के स्थापना की संकल्पना पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) का सपना था, जिसकी नीव 9 जुलाई 2023 को रखी गयी। 25 एकड़ में 5.50 लाख स्क्वेयर फीट में मेडीकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण कराया गया।
Raipur News : नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा 4 जुलाई 2024 को कॉलेज एवं अस्पताल का विधिवत् निरीक्षण किया गया, जिसमें समस्त चिकित्सीय मापदण्डों के अनुरूप सुविधाओं से सहमत होकर 150 सीटों की अनुमति दी गयी। महाराज श्री के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए 150 छात्रों का नियमानुसार दाखिला किया जाकर दिनांक 14/10/24 को कॉलेज में MBBS पाठ्यक्रम की विधिवत पढाई प्रारंभ हो गयी है। मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों में पर्याप्त मात्रा में अनुभवी फैकल्टी अपनी सेवाए दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल में विभिन्न विभागों के 200 से अधिक विशेषज्ञ, 450 से अधिक पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
Raipur News : कॉलेज परिसर में MBBS के समस्त छात्र-छात्राओं को सर्व सुविधायुक्त छात्रावास की सुविधा प्रदान की गयी है। कॉलेज में पर्याप्त मात्र में व्याख्यान शाला, प्रवेश शाला, प्रेक्टिकल लेबोरेटरी और ग्रंथालय की सुविधा है। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का अपना 635 बेड का आधुनिक तकनीक से सुसज्जित अस्पताल है। इसमें वैद्यकीय सुविधाएं न्यूनतम दर पर मुहैया कराई जा रही है, जिसमे डॉक्टर के कसलटेशन से लेकर हर प्रकार की जाँच और उपचार शामिल है।
Raipur News : सरकार की आयुष्मान योजना का भी मरीजों को लाभ दिया जा रहा है। नवा रायपुर तथा आस पास के 40 गाँवों में निरंतर निशुल्क मेडीकल कैम्प भी किया जा रहा है। अस्पताल में सभी ब्रॉड स्पेशलिटी के अतिरिक्त सुपर स्पेशियलिटी की सर्विसेस देने के लिए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम नियुक्त है, जिसमे युरोसर्जरी, न्यूरोसर्जरी, एक्सीडेंट और ट्रामा सर्जरी और कैंसर का उपचार भी किया जा रहा है। हॉस्पिटल में मॉडर्न Accreditation RTPCR Lab, ब्लड बैंक, सोनोग्राफी, सिटी स्केन एवं डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आगामी वर्षों में मेडीकल कॉलेज में एम.आर.आई, कैथलैब, एडवांस कैन्सर उपचार हेतु आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित किया जायेगा। भविष्य में मेडीकल कॉलेज में स्नातकोत्तर (एम.डी./ एम.एस.) के पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ किये जायेंगे। मेडीकल कॉलेज में अत्याधुनिक कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण एवं सहायक प्रौद्योगिकी की लैब भी स्थापित किया जायेगा।
Raipur News : मुख्यमंत्री के कर कमलों से एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम के प्रथम बैच से 150 छात्र-छात्राओं की वाइट कोट सेरेमनी एवं "महर्षि चरक शपथ के साथ मेडिकल कॉलेज भवन तथा 2 छात्रावास भवन, जिसकी क्षमता 210 है, का लोकार्पण किया गया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित मान मुख्यमंत्री जी, मान मंत्री ओ.पी. चौधरी, मान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक इन्द्र कुमार साहू, डॉ. जे के उपाध्याय, उपाध्यक्ष रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, एस एस बजाज,कार्यकारी निदेशक श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट को महाराज श्री द्वारा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियों को भी महाराज द्वारा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गयी।
Related Posts
More News:
- 1. Korba Police Launches Unique Campaign to Promote Traffic Rule Compliance During Cherchhera Festival
- 2. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव बोले- जीएसटी व्यवस्था से अमीरों को पहुंचाया जा रहा फायदा
- 3. CG News: छत्तीसगढ़ के चावल निर्यातकों को मंडी शुल्क में छूट, गैर-बासमती चावल निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
- 4. Police Officer Assigned to Congress MLA Umesh Patel Fires Shots in Police Line Amid Domestic Dispute
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.