Raipur Nagar (South) Assembly By-Election : निर्वाचन व्यय की सख्त निगरानी, 9 उड़नदस्ते और 12 एसएसटी का गठन...
- Rohit banchhor
- 17 Oct, 2024
निगरानी के लिए दो वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) भी गठित किए गए हैं, जो वीडियोग्राफी के माध्यम से सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
Raipur Nagar (South) Assembly By-Election : रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके अंतर्गत निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। व्यय नियंत्रण के तहत पूरे जिले में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।
Raipur Nagar (South) Assembly By-Election : इसके अलावा, व्यय की निगरानी के लिए 9 उड़नदस्ते (फ्लाइंग स्क्वाड टीमें) और 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन किया गया है। ये टीमें निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अनियमितताओं पर नजर रखेंगी और किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को तुरंत रोकेंगी।
Raipur Nagar (South) Assembly By-Election : निगरानी के लिए दो वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) भी गठित किए गए हैं, जो वीडियोग्राफी के माध्यम से सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही, व्यय की सख्त निगरानी के लिए चार स्थैतिक नाकों की भी स्थापना की गई है। ये नाके रायपुर के प्रमुख क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं, जिनमें देवपुरी (टिकरापारा थाना क्षेत्र), भाठागांव (पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र), अग्रसेन चौक (आजाद चौक थाना क्षेत्र) और सुभाष स्टेडियम (कोतवाली थाना क्षेत्र) शामिल हैं।
Raipur Nagar (South) Assembly By-Election : इन सभी व्यवस्थाओं का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है, ताकि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन हो सके और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को रोका जा सके।