Breaking News
raipur ssp

raipur crime rate decline : राजधानी में अपराधों की दर में गिरावट , 2022 की तुलना में 2023 में इतने प्रतिशत कम हुए अपराध , रायपुर पुलिस ने जारी किया ,,,,,,,,,

अविनाश चंद्रवंशी /raipur crime rate decline :  राजधानी रायपुर में अपराधों के आकड़ो में साल २०२२ की अपेक्षा साल 2023 में गिरावट आयी है रइपुइ पुलिस ने अपराधों के आकड़े जारी करते हुए जानकारी दी है कि रायपुर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम करने हेतु अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, चोरी/लूट/नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने तथा नशा का काला कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की गई है जिससे अपराधों में गत वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष 2023 में व्यापक तौर पर कमी देखी गई है।

हत्या के प्रकरण के आकड़े साल 2022 में

raipur crime rate decline : वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून तक गंभीर अपराधों में हत्या के 37 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 68 प्रकरण, चाकूबाजी के 96 प्रकरण, बलात्कार के 163 प्रकरण, धारा 354 भादवि. के 95 प्रकरण दर्ज किये गये थे। सामान्य मारपीट के 1931 प्रकरण दर्ज़ किए गए थे।

Read more: cg crime : डबरी किनारे मिली लड़की की मिली लाश, आधा हाथ खा गए कुत्ते, मौके पर पुलिस मौजूद

हत्या के प्रकरण के आकड़े साल 2023 में

raipur crime rate decline : वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक गंभीर अपराधों में हत्या के 33 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 41 प्रकरण, चाकूबाजी के 47 प्रकरण, बलात्कार के 91 प्रकरण, धारा 354 भादवि. के 79 प्रकरण दर्ज किये गये है।
सामान्य मारपीट के 1641 प्रकरण दर्ज़ किए गये हैं।

असामाजिक तत्वों/चाकूबाज़ों के प्रकरण के आकड़े साल 2022 में

raipur crime rate decline : वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून तक असामाजिक तत्वों/चाकूबाज़ों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 398 प्रकरणों में 407 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।इसके अलावा बदमाशों/अड्डेबाजों पर कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधात्मक धारा 151 जा.फौ. के तहत 2763 लोगों को जेल भेजा गया था।

 

READ MORE : Bilaspur Crime: वैगनआर से पहुंचे बदमाशों ने शहर में खुलेआम की फायरिंग, मौके से फरार

असामाजिक तत्वों/चाकूबाज़ों के प्रकरण के आकड़े साल 2023 में

raipur crime rate decline : वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक असामाजिक तत्वों/चाकूबाजों के विरूद्ध कार्यवाही और तेज़ करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 426 प्रकरणों में 430 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बदमाशों/अड्डेबाज़ों के विरुद्ध भी कार्यवाही बढ़ाते हुए प्रतिबंधात्मक धारा 151 जा.फौ. के तहत कुल 3491 आरोपियों को जेल भेजा गया है।

नशा का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही 2022 में इतने

raipur crime rate decline : इसके साथ ही वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून तक नशा का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स एक्ट के 82 प्रकरणों में 127 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 1663 प्रकरणों में 1678 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

नशा का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही 2023 में इतने लोगो को जेल

raipur crime rate decline : वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक नशा का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही और बढ़ाते हुए नारकोटिक्स एक्ट के 103 प्रकरणों में 149 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही तेज़ करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 2068 प्रकरणों में 2096 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

सट्टा/जुआ संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही 2022 में

raipur crime rate decline : वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून तक सट्टा/जुआ संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 280 प्रकरणों में 650 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया था।

सट्टा/जुआ संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही 2023

raipur crime rate decline : वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक सट्टा/जुआ संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 375 प्रकरणों में 569 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

 

raipur crime rate decline : रायपुर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, अड्डेबाजो एवं चाकूबाजों पर लगातार कार्यवाही करने के कारण वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून की तुलना में वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक में गंभीर अपराधों में व्यापक कमी देखी गई है वही चाकूबाजी की घटनाओं में 51% की कमी आई तथा आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में भी 15% अधिक कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार वर्ष 2023 में छ.ग. शासन के मंशानुसार सट्टा/जुआ संचालन करने वालों के विरूद्ध 22% एवं नशे का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स एक्ट में 29% अधिक कार्यवाही की गई है।