RAIPUR FROUD CASE : अविनाश चंद्रवंशी / प्रदेश भर में ठगी के कई मामले सामने आ रहे है सायबर से जुड़े क्रिमिनल ,आम लोगों को लुभावने ऑफर देकर उनके साथ बेख़ौफ़ ठगी की घटना क अंजाम दे रहे है ऐसा ही ताजा मामला राजधानी रायपूर के गंज थाने से सामने आया है।
RAIPUR FROUD CASE : जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनुपम अग्रवाल का आरोपी से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई इसके बाद आरोपी मोनिका ने पीड़ित अनुपम अग्रवाल को व्हाट्सअप में जुड़ने के लिए फेसबुक से एक लिंक भेजती है WHATSAPP में जुड़ने के बाद आरोपी मोनिका अनुराग को अपने झांसे में लेती है और CRYPTO में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर UPI से 52 लाख 395 रूपए ऐंठ लेती है।
RAIPUR FROUD CASE : घटना के बाद पीड़ित अनुपम अग्रवाल ने गंज थाना में मामले की जानकारी दते हुए एफआईआर दर्ज कार्य है गंज थाना पुलिस आरोपी एस. के. मोनिका एन. के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज जाँच कर रही है