Breaking News
RAIPUR CRIME VIRAL 

RAIPUR CRIME VIRAL : राजधानी  रायपुर में लेडी डॉन ने मचाया आतंक , सरेराह जमीन कारोबारी के साथ मारपीट ,VIDEO VIRAL

RAIPUR CRIME VIRAL

RAIPUR CRIME VIRAL : राजधानी रायपुर में लेडी डॉन का आतंक वाला एक वीडियो सामने आया है जिसमे क्रिकेट सट्टे और ब्याज रकम वसूलने के विवाद को लेकर सरेराह मारपीट किया जा रहा है।  मामला गंज थाना क्षेत्र का है। जानकरी के अनुसार जमीं कारोबारी तरनजीत सिंह सलूजा के साथ खुलेआम मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

 

 

RAIPUR CRIME VIRAL  :  वीडियो में नजर आ रही लेडी डान पर राजधानी रायपुर के,कई थानों में मारपीट , धमकी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। वीडियो वायरल होने के बाद गंज थाना में FIR  दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।