Breaking News
RAIPUR CRIME
RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: 1 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर दिनेश देवदास गिरफ्तार, ऐसे देता था घटना को अंजाम

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। 1 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर दिनेश देवदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर एवं महासमुंद जिला के अलग-अलग स्थानों से कुल 13 नग दोपहिया वाहन चोरी किया है। चोरी की दोपिहया वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा था।

RAIPUR CRIME: वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया है । आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल 13 नग दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 4,00,000/- रुपए है।

RAIPUR CRIME: आरोपी दिनेश देवदास शातिर वाहन चोर है , जो पूर्व में भी वाहन चोरी के कई प्रकरणों में रायपुर एवं बलौदाबाजार से जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी से जप्त चोरी की कुल 12 नग दोपहिया वाहनों में आरोपी के विरूद्ध रायपुर के अलग-अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध है।

RAIPUR CRIME: दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

RAIPUR CRIME: इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।

RAIPUR CRIME: इसी तारतम्य में दिनांक 14.04.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा देशी शराब भठ्ठी के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।

RAIPUR CRIME: जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी करते हुए चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश देवदास निवासी रायपुर का होना बताया।

RAIPUR CRIME: टीम के सदस्यों द्वारा दिनेश देवदास से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

RAIPUR CRIME: जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिनेश देवदास से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर सहित महासमुंद के अलग-अलग स्थानों से कुल 13 नग दोपहिया वाहन चोरी कर छिपाकर रखना बताया गया।

RAIPUR CRIME: जिस पर आरोपी दिनेश देवदास को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 13 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रुपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

RAIPUR CRIME: आरोपी से जप्त चोरी की दोपहिया वाहन में थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 507/23, आरंग में अपराध क्रमांक 281/24, खरोरा में अपराध क्रमांक 208/21, कोतवाली में अपराध क्रमांक 31/24, 211/22, खमतराई में अपराध क्रमांक 501/23, न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 238/21, गंज में अपराध क्रमांक 272/23, 262/23, गोलबाजार में 71/23, जी.आर.पी थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 23/24 तथा जिला महासमुंद के अलग-अलग थानों में अपराध क्रमांक 138/24 तथा 180/24 में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध है।

RAIPUR CRIME: आरोपी दिनेश देवदास शातिर दोपहिया वाहन चोर है जिसके विरूद्ध रायपुर एवं बलौदाबाजार के अलग-अलग थानों में दोपहिया वाहन चोरी सहित आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के 01 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी – दिनेश देवदास पिता भागीरथी देवदास उम्र 24 साल निवासी क्रांती चौक बंजारी नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर।

RAIPUR CRIME: कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. संतोष सिन्हा, टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक ठाकुर तथा थाना गंज से प्र.आर. प्रेम वर्मा, राजेश निषाद, आर. कमर आलम एवं सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।