Breaking News

Raipur Crime: पुलिस विभाग को मिली कामयाबी, 15 दिन पूर्व खरोरा थाना क्षेत्र में हुए ट्रक चालक की हत्या के मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी, दो सगे भाई बिहार गोपाल गंज से हुए गिरफ्तार

Raipur Crime

 

Raipur Crime: जोगी सलूजा/खरोरा: 15 दिन पूर्व खरोरा थाना क्षेत्र में हुए, ट्रक चालक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ हैै। मुख्य आरोपी, दो सगे भाई बिहार गोपाल गंज से गिरफ्तार हुआ है। मृतक के ट्रक में लदे माल को खपाने का प्रयास किया गया था। ट्रक एवं माल को महासमुंद से जब्त किया गया।

Raipur Crime: माल खपाने में मददगार एवं हत्या में शामिल कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 728/23 धारा 382, 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

 

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपियों का नाम

 

01. मंजय यादव उर्फ लक्की पिता बाबूलाल यादव उम्र 36 वर्ष ।

02. इन्द्रासन सादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 34 वर्ष सा. महरादेउर थाना भोर जिला गोपाल गंज (बिहार) ।

03. रितेश सिन्हा पिता टीकम सिन्हा उम्र 25 वर्ष साकिन गरियाबंद मानस चौक हालपता- महंसमुन्द थाना कोतवाली जिला महासमुंद।

Raipur Crime: इस महत्वपूर्ण मामले की गुत्थी सुलझाने में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चन्द्राकर, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम पीताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा सुरेश धु्रव, क्राईम डी0एस0पी श्री दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में निरी0 विरेन्द्र चन्द्रा, निरी0 के0के0 कुशवाह, उप0निरी0 सतीश पुुरिया, सहा0उप0निरी0 पुरूषोत्तम साहू एवं उनके टीम की भूमिंका सराहनीय रही ।