Raipur Crime News : रायपुर: राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में उधारी में खाना नहीं देने पर एक ट्रांसपोर्टर ने ढाबे वाले पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में ढाबा मालिक बूरी तरह घायल हो गया। उनके धुटने और चेहरे में चोट लगी है। मामले की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने एफआइआर कर आरोपित की तलाश कर रही है।
Raipur Crime News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला शनिवार रात का है। टाटीबंध इलाके में ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाला जोगा सरदार नाम का व्यक्ति अभिजीत कुमार कौशिक के ढाबे में आए दिन उधारी में खाना खाता था। शनिवार की रात एक बार फिर वह ढाबे में आया और खाना देने की मांग की। ढाबे मालिक अभिजीत ने उसे पुराने पैसे चुकाने और उधारी में खाना देने से मना कर दिया। इस बात से आरोपी जोगा नाराज हो गया। और दोनों के बीच बहस बाजी चालू हो गई। कुछ देर बाद लोहे की तलवार लाकर ढाबे मालिक पर हमला कर दिया।
Raipur Crime News : लोहे की तलवार से हमले के बाद ढाबा मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके धुटने और चेहरे में चोट लगी है। पीड़ित की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली। साथ ही आरोपित की तलाश के लिए पतासाजी कर रही है।