Breaking News
RAIPUR CRIME:
RAIPUR CRIME:

RAIPUR CRIME: न्यूज़ चैनल के ऑफिस के सामने से पत्रकार की गाड़ी पार, हाथ मल रही पुलिस

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। रायपुर के कटोरा तालाब सत्पथी चौक स्थित टीवी न्यूज़ चैनल में सब-एडिटर और एंकर के पद पर कार्यरत अमित शर्मा की मोटरसायकल चोरों ने पार कर दी। जानकारी के मुताबिक घटना 21 अक्टूबर रात 9 बजे के आस-पास की है। जब प्रार्थी अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद अपनी दो पहिया होंडा लिवो क्रमांक सीजी 04 एलेक्स 4423 लेने पहुंचा लेकिन उसे नदारद पाया। प्रार्थी ने घटना की तत्काल सूचना रायपुर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में देते हुए एफआईआर पंजीबद्ध करवाई है।

RAIPUR CRIME: लेकिन 3 दिनों का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी तरह से चोर तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिनमें से दो कैमरे बंद पाए गए। एक कैमरा मुख्य सड़क की ओर जाने वाले रास्ते पर मिला जिसमें आरोपियों का कोई भी फुटेज नहीं मिल पाया है। रिहायशी इलाके में पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरी होना शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस की गंभीरता भी नज़र नहीं आ रही है।