RAIPUR CRIME: मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, अन्य अपराधों में भी संदिग्ध:
- sanjay sahu
- 09 Aug, 2024
RAIPUR CRIME: मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, अन्य अपराधों में भी संदिग्ध:
RAIPUR CRIME: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने और संचालित करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान साहूकार खान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
RAIPUR CRIME: प्रार्थी मनोज कुमार साहू ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम और फोटो का उपयोग कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है। इस आईडी का उद्देश्य मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करना था। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना सिविल लाइन में भारतीय दंड संहिता (भादवि) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
RAIPUR CRIME: इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन और प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट शामिल थे।
RAIPUR CRIME: तकनीकी विश्लेषण और जांच के बाद, आरोपी साहूकार खान की पहचान कर उसे राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने और इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।
RAIPUR CRIME: अन्य अपराधों में भी संदिग्ध:
RAIPUR CRIME: पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि अलवर के जिस क्षेत्र में रेड की गई, वहां के निवासी अक्सर विशिष्ट और महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाते हैं। इस क्षेत्र में इसी तरह के कई अपराध पहले भी दर्ज हो चुके हैं। रायपुर पुलिस अब ऐसे अन्य व्यक्तियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी:** साहूकार खान, पिता घंटोली, उम्र 40 वर्ष, निवासी कोटाखुर्द, थाना रामगढ़, जिला अलवर, राजस्थान।