Breaking News
Raipur Crime
Raipur Crime

Raipur Crime: ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपए कीमत के सोने का हार चोरी, दुकान का कर्मचारी ही निकला आरोपी, अब सलाखों के पीछे

 

Raipur Crime: रायपुर। ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपए कीमत के सोने का हार चोरी करने वाला दुकान का कर्मचारी ही आरोपी निकला। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित स्वरूपचन्द ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी प्रार्थी के ही दुकान में काम करता था। आरोपी दुकान से 3 नग सोने का हार चोरी किया था।

 

 

Raipur Crime: आरोपी के कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका सोने का 03 नग हार जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत 6,00,000/- रुपए है । प्रार्थी सिद्धार्थ बेगानी ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर 5 टैगोर नगर कोतवाली रायपुर में रहता है तथा उसका स्वरूपचन्द ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी दुकान मोवा रायपुर स्थित है, जिससे वह संचालित करता है। दिनांक 24.10.2023 को दशहरा पर्व होने से प्रार्थी दुकान को दोपहर करीबन 02:00 बजे बंद कर घर चला गया।

 

 

Raipur Crime: दिनांक 25.10.2023 के सुबह करीब 11.00 बजे प्रार्थी के दुकान में काम करने वाला कर्मचारी देवेन्द्र निर्मलकर दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला नहीं था तथा सेन्ट्रल लॉक खुला था। काउंटर के डिस्प्ले का कांच टूटा था जिसमें लगा हुआ सोने का 3 नग हार नहीं था। प्रार्थी दुकान जाकर देखा तो डिस्प्ले में लगा हुआ 03 नग सोने का हार नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 338/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

 

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी – सूरज कुमार मानिकपुरी पिता मधुरदास मानिकपुरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाड़ाभाट थाना खरोरा रायपुर। हाल पता- सिद्धार्थ बेगानी का मकान टैगोर नगर थाना कोतवाली रायपुर।

 

 

Raipur Crime: कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी पण्डरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. प्रकाश नारायण पात्रे तथा थाना पण्डरी से सउनि टी.आर साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।