RAIPUR CRIME: रायपुर। व्हॉट्सएप में फर्जी डीपी लगाकर देशभर में करोड़ों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश ठग गिरोह के 4 सदस्य को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत डी.वी प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी के सी.एफ.ओं प्रार्थी को अपना शिकार बनाये थे। कम्पनी के डायरेक्टर की फोटो व्हॉट्सएप में लगाकर प्रार्थी को फोन कर ठगी की घटना को अंजाम दिये थे। प्रार्थी से कुल 55,55,311/- रुपए की ठगी किये है। आरोपी मूलत: बिहार एवं उत्तर प्रदेश के निवासी है।
RAIPUR CRIME: प्रकरण में संलिप्त आरोपी बिलाल अंसारी एवं फैयाज अंसारी को पूर्व में मुम्बई पुलिस द्वारा अपने प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में भी उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
आरोपी प्रवीण ठाकुर एवं आदित्य कुमार शर्मा को नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर लाया गया है एवं आरोपी सलाउद्दीन शेख एवं धनंजय सिंह को कुशीनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया जा रहा है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 4 नग मोबाईल फोन, 04 नग सिम एवं 01 नग चेक बुक जब्त किया गया है।आरोपियों के बैंक खातें में घटना से संबंधित 4 लाख 50 हजार रुपए को फ्रिज्ड कराया गया है ।
प्रार्थी सतीश कुमार सरावगी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह तेलीबांधा स्थित डी.वी. प्रोजेक्ट लिमिटेड में सी.एफ.ओ के पद पर कार्यरत है तथा प्रार्थी को संस्थान की ओर से अधिकारीक रूप से बैंक खातों के संचालन के लिए अधिकृत किया गया है। दिनांक 14.09.2023 के दोपहर 02.44 बजे प्रार्थी के व्हॉट्सएप मोबाइल नं. 9424142780 में अज्ञात व्हॉट्सएप नंबर 8876262064 द्वारा में एक मेसेज आया, जिसमें प्रार्थी के कम्पनी के डायरेक्टर दिनेश कुमार पटेल की फोटो लगी हुई थी एवं उस मैसेज में प्रार्थी को 25,90,609/- रुपए की राशि अमन कुमार शर्मा नामक व्यक्ति के बैंक खाता नं. 50100622004602 में आर.टी.जी.एस के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।
प्रथम दृष्टया में प्रार्थी द्वारा उस भुगतान के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की गई किन्तु कुछ देर पश्चात् उक्त व्हॉट्सएप नम्बर के द्वारा भुगतान हेतु प्रार्थी के व्हॉट्सएप पर लगातार मैसेज कर दबाव डाला गया एवं प्रार्थी के संस्थान के रिसेप्शन में लगे लैण्डलाईन नं. 07712972580 में फोन कर सतीश (सी.एफ.ओ.) को बोलिए कि व्हॉट्सएप मेसेज पर तत्काल कार्यवाही करें, क्योंकि उनसे फोन पर बातचीत नहीं हो पा रही है ऐसा कहा गया।
RAIPUR CRIME: जिसके बाद उक्त व्हॉट्सएप नम्बर के दबाव एवं डायरेक्टर श्री दिनेश कुमार पटेल किसी मिटींग में व्यस्त है यह सोचकर प्रार्थी ने अपने संस्थान के आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के एकाउंट नम्बर 016151000038 से भुगतान कर दिया। भुगतान के पश्चात उक्त व्हॉट्सएप नम्बर द्वारा पुन: दोपहर 03.45 बजे मैसेज भेजकर मो. सैफुल हुसैन नामक व्एक अन्य व्यक्ति का बैंक खाता नम्बर 50100532819029 देकर उसमें 29,64,702/- रुपए को भुगतान करने का निर्देश दिया। चूंकि प्रथम भुगतान पश्चात् डायरेक्टर महोदय की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो प्रार्थी ने दोबारा दिए गए नए खाता क्रमांक में अपने संस्थान के बैंक खाता से भुगतान कर दिया।
RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी-
01. प्रवीण ठाकुर पिता भरत ठाकुर उम्र 23 साल निवासी ग्राम करन कुदरिया थाना मरसक जिला छपरा बिहार हाल पता बी.जे रेसीडेंसी सेक्टर 45 सदरपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा उत्तर प्रदेश।
02. आदित्य कुमार शर्मा पिता हरिहर शर्मा उम्र 35 साल निवासी गोसिहाया थाना बढ़रिया जिला सिवान बिहार हाल पता बी.जे रेसीडेंसी सेक्टर 45 सदरपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा उत्तर प्रदेश।
03. सलाउद्दीन शेख पिता मोह. खलील उम्र 53 साल निवासी कोसांबी गोसाई जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
04. धनंजय सिंह पिता अरूणीनाथ सिंह उम्र 29 साल निवासी छत्रपुरा थाना भटपारी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश।