Create your Account
RAIPUR CRIME: पटवारी की नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए खबर
- sanjay sahu
- 31 Aug, 2024
RAIPUR CRIME: पटवारी की नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए खबर
RAIPUR CRIME: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पटवारी की नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जुगल किशोर साहू को रायपुर के सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला चांपा थाना क्षेत्र के बेलदार पारा का है।
RAIPUR CRIME: पुलिस की जानकारी के अनुसार, बेलदार पारा निवासी इसाक मसीह ने 28 अगस्त 2024 को चांपा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनके बेटे शशांक मसीह की मुलाकात आरोपी जुगल किशोर साहू से चांपा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हुई थी।
RAIPUR CRIME: सफर के दौरान जुगल किशोर ने खुद को मंत्रालय में संपर्क रखने वाला व्यक्ति बताया और नौकरी दिलाने का दावा किया। उसने शशांक को पटवारी की नौकरी दिलाने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की। पहले ढाई लाख रुपए एडवांस देने की बात हुई, जबकि शेष राशि काम होने के बाद देने का वादा किया गया।
RAIPUR CRIME: शशांक ने पटवारी की नौकरी के लिए फार्म भरने के बाद जुगल किशोर को ढाई लाख रुपए नकद दिए। हालांकि, जब नौकरी नहीं मिली, तो इसाक मसीह ने चांपा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जुगल किशोर रायपुर के सेजबहार इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
RAIPUR CRIME: आरोपित जुगल किशोर खुद को एक एनजीओ का संचालक बताता था और मंत्रालय में उच्च अधिकारियों और मंत्रियों से जान-पहचान का दावा कर बेरोजगार युवाओं से ठगी करता था। पुलिस को आशंका है कि उसने अन्य लोगों से भी इसी तरह नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे हैं, और अब इस मामले की गहन जांच की जा रही है।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : बिलाड़ी में भोजली विसर्जन धूमधाम से मनाया गया, पारंपिक खेलों का किया आयोजन...
- 2. Bulldozer justice, Supreme Court expresses concern, directs for nationwide guidelines
- 3. CG News: जन अदालत में अपने ही साथी नक्सली कमांडर को उतारा मौत के घाट, सरेंडर कर मुख्यधारा में जाना चाहता था कमांडर
- 4. Patwari suspended : 80 हजार की घूस लेने के मामले में पटवारी सस्पेंड, कलेक्टर ने की कार्रवाई...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.