RAIPUR CRIME: पटवारी और राजस्व विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 12.48 लाख रुपये की ठगी, ऐसे लिए झांसे में....
- sanjay sahu
- 10 Aug, 2024
RAIPUR CRIME: पटवारी और राजस्व विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 12.48 लाख रुपये की ठगी, ऐसे लिए झांसे में....
RAIPUR CRIME: रायपुर: पटवारी और राजस्व विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से 12 लाख 48 हजार रुपये की ठगी हो गई। इस मामले में सिविल लाइन थाने में नूतन दास महंत के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है, और वह फिलहाल फरार है। थाने में राजेंद्र नगर निवासी तोरण साहू ने शिकायत दर्ज करवाई है।
RAIPUR CRIME: ठगी की घटना
RAIPUR CRIME: प्रार्थी के भाई कीर्ति साहू ने नूतन दास से परिचय करवाया। नूतन ने दावा किया कि रायपुर कलेक्टर ऑफिस में पटवारी का पद खाली है और एक व्यक्ति की नौकरी लगाने के लिए चार लाख रुपये की मांग की। इसके बाद, प्रार्थी ने अपने दोस्त अरुण कुमार और संजय कुमार कर्ष से इस बारे में चर्चा की, और सभी ने सहमति व्यक्त की।
RAIPUR CRIME: 13 जून 2023 को नूतन को कलेक्टर ऑफिस रायपुर में नौकरी दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। अगले दिन एक लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए गए। पैसे मिलने के बाद नूतन ने कहा कि 10 दिन में नौकरी का आदेश मिल जाएगा। तय तारीख पर, नूतन ने छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की आवक-जावक शाखा से तोरण साहू के नाम से एक फर्जी आदेश प्रदान किया और इसके एवज में चार लाख रुपये लिए।
RAIPUR CRIME: इसी तरह, अरुण कुमार वर्मा से भी पटवारी की नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख रुपये और संजय कुमार कर्ष से कलेक्टर ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं कार्यालय सहायक ग्रेड-3 की नौकरी दिलवाने के नाम पर चार लाख 28 हजार रुपये लिए गए। नूतन ने कूटरचित दस्तावेज दिखाकर इनसे ठगी की। जब नौकरी नहीं लगी और पैसे वापस मांगे गए, तो नूतन ने फोन बंद कर फरार हो गया।