Raipur Crime Breaking: रायपुर में कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस
Raipur Crime Breaking: रायपुर: तेलीबांधा से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है. यहां कोयला कारोबारी के ऑफिस में फायरिंग हुई है. कथित तौर पर अमन साहू गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है. कोयला कारोबारी का दफ्तर उद्योग भवन तेलीबांधा के करीब है. घटना की सूचना पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत नहीं हुआ है. कोयला कारोबारी सुरक्षित है.
Raipur Crime Breaking: इस मामले में रायपुर एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि, रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ीनाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कारोबारी के ऑफिस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हवाई फायर करते हुए नजर आए. उन्होंने ने आगे कहा, इससे पहले रायपुर पुलिस ने इसी प्रकार के झारखंड के एक गैंग को रायपुर में घटना को अंजाम देने से पूर्व पकड़ा था. इस घटना में भी इसी गैंग पर शक है. फिलहाल शहर में नाकेबंदी कर शूटरों की तलाश की जा रही है.