Breaking News
Download App
:

RAIPUR CRIME: रायपुर पुलिस की सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई, सिंथेटिक ड्रग्स ट्रेल का किया गया भंडाफोड़

RAIPUR CRIME:

RAIPUR CRIME: रायपुर पुलिस की सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई, सिंथेटिक ड्रग्स ट्रेल का किया गया भंडाफोड़

RAIPUR CRIME: रायपुर पुलिस की सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई, सिंथेटिक ड्रग्स ट्रेल का किया गया भंडाफोड़, एमडीएमए ड्रग्स के मुख्य तस्कर नाइजीरिया निवासी गिरफ्तार, दो अन्य भी दबोचे गए 

RAIPUR CRIME: रायपुर: रायपुर निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस की सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्यवाही की है. प्रकरण में आरोपियों समेत समस्त लिंकेजेस के ऊपर कार्यवाही की गई. हिमाचल प्रदेश के कसोल एवं मनाली समेत दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम के द्वारा की गई रेड कार्यवाही एवं पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया.एम.डी.एम.ए ड्रग्स के मुख्य तस्कर नाइजीरिया निवासी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु को गिरफ्तार किया गया.  पूर्व में इसी लिंकेजेस के आरोपी शुभम सोनी(पैब्लो एस्कोबार), आयुष अग्रवाल (प्रोफेसर), कुसुम हिंदुजा(लुसिफर) एवं चिराग शर्मा(बर्लिन) को गिरफ्तार किया गया था.  


RAIPUR CRIME: इस प्रकरण में अब तक पूर्व में गिरफ्तार 4 आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ए.सी.सी.यू अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 23.09.24 को थाना टिकरापारा क्षेत्र से एम.डी.एम.ए ड्रग्स रैकेट संचालन करते आरोपी शुभम सोनी (पैब्लो एस्कोबार), अभिषेक साहू एवं सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था।प्रकरण में बैकवर्ड लिंकेजेस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.09.2024 को रायपुर में ड्रग्स सप्लाय करने वाले आरोपी आर्यन ठाकरे को  गिरफ्तार किया गया था।
 
RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 65 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन), 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 03 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 16,00,000/- रूपये जब्त किया गया था।
 
RAIPUR CRIME: प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर एम.डी.एम.ए ड्रग्स सप्लाय चैन के बैकवर्ड लिंकेज पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हिंमाचल प्रदेश एवं दिल्ली से  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी आर्यन ठाकरे से हिमांचल प्रदेश के एम.डी.एम.ए ड्रग्स पैडलरों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी । हिमांचल प्रदेश से आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा एवं अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया है।दोनों  ड्रग्स पैडलर है।हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से  एम.डी.एम.ए ड्रग्स के मुख्य तस्कर मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु के संबंध में जानकारी पूछताछ में प्राप्त हुई थी।
 
RAIPUR CRIME: मिस्टर इनोसेंट मूलतः नाइजिरिया के लागोस स्टेट के ऐपे सिटी का निवासी है । मिस्टर इनोसेंट के कब्जे से कुल 124 ग्राम एम.डी. ड्रग्स जिसका खुदरा मुल्य लगभग 25,00,000/- रूपये है। घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन भी जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 
RAIPUR CRIME: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

RAIPUR CRIME: जिसके तारतम्य में दिनांक 23.09.2024 एवं 25.09.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रंातर्गत कमल विहार सेक्टर 04 चौक ऑक्सिजोन के पास से एम.डी.एम.ए. ड्रग्स रैकेट के आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल तथा रायपुर में सप्लायर आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 65 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन), 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 02 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 16,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया हैै। 

RAIPUR CRIME: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में लगातार बैकवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों से भी एम.डी.एम.ए. ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी रायपुर के सप्लायर आर्यन ठाकरे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कसोल हिंमाचल प्रदेश स्थित होटल एप्पल पाई के संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा से एम.डी.एम.ए. ड्रग्स प्राप्त करना एवं उसे रायपुर लाकर गिरफ्तार आरोपी अभिषेक साहू को देना बताया गया था।

RAIPUR CRIME: जिस पर एम.डी.ड्रग्स के ट्रेल में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 01 विशेष टीम को मनाली, कसोल हिमांचल प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कसोल हिमांचल प्रदेश पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा को लोकेट कर पकड़ा गया। एम.डी.एम.ए, एम.डी. ड्रग्स एवं चरस के संबंध मंें अमनदीप सिंह छाबडा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि हिमांचल प्रदेश कसोल में ही बेस्ट एवं मस्ट नामक दुकान जहां हुक्का पॉट बिक्री किया जाता है के संचालक अशोक यादव द्वारा उसे चरस तथा दिल्ली निवासी नाइजीरियन मूल के मिस्टर इनोसेंट द्वारा उसे एम.डी.एम.ए एवं एम.डी. ड्रग्स का सप्लाय किया जाता है साथ ही यह भी बताया कि मिस्टर इनोसेंट ही एम.डी.एम.ए. एवं एम.डी. ड्रग्स का मुख्य तस्कर है। 

RAIPUR CRIME: प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कसोल हिमांचल प्रदेश में कैम्प कर रही टीम के द्वारा आशोक यादव के दुकान में रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया। साथ ही 01 अन्य टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्य दिल्ली पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी मिस्टर इनोसंेट ओलोचुकु की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी मिस्टर इनोंसेंट को उत्तम नगर में लोकेट किया गया तथा आरोपी को एम.डी.एम.ए ड्रग्स के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा एम.डी.एम.ए./एम.डी. ड्रग्स के रैकेट में संलिप्त होना स्वीकार किया गया है। 

RAIPUR CRIME: तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी मिस्टर इनोसेंट के कब्जे से 124 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जिसका खुदरा मुल्य 25,00,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी-

*01. अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता मोहन सिंग छाबड़ा उम्र 24 साल निवासी सेक्टर डी -07, देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर रायपुर हाल पता- होटल एप्पल पाई, कसोल थाना मणीकरण जिला कुल्लू हिमांचल प्रदेश। *

02. अशोक यादव पिता स्व. यादूराम यादव उम्र 30 साल निवासी पोस्ट सालेगोरी थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग.।
 
03. मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु पिता ओबी ओलुचुक्वु उम्र 33 साल निवासी महरौली किचन उत्तम नगर दिल्ली स्थाई पता लागोस स्टेट ई.पी.ई. सीटी नाइजीरिया।
 
RAIPUR CRIME: कार्यवाही में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, प्रमोद वर्ठी, महेन्द्र राजपूत, संतोष दुबे, माखनलाल धु्रव, म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. राजिक खान, महेन्द्र पाल साहू, राहुल शर्मा, आशीष राजपूत, हरजीत सिंह, तुकेश निषाद, राकेश पाण्डेय, लालेश नायक, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, कलेश्वर कश्यप, गणेश मरावी एवं थाना टिकरापारा से उनि धीरेन्द्र बंजारे, सउनि जयनारायण यादव एवं आर. अरूण धु्रव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us