Breaking News
Download App
:

RAIPUR CRIME: लगभग एक दर्जन सूने मकानों में चोरी करने वाला फरार आरोपी आशीष कुमार बंदे गिरफ्तार,लाखों रूपये की चोरी, अंतर्राज्यीय नट गिरोह का सदस्य आकाश कंजर दबोचे गए

RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: लगभग एक दर्जन सूने मकानों में चोरी करने वाला फरार आरोपी आशीष कुमार बंदे गिरफ्तार,लाखों रूपये की चोरी, अंतर्राज्यीय नट गिरोह का सदस्य आकाश कंजर दबोचे गए

RAIPUR CRIME: रायपुर: रायपुर में थाना खमतराई और अन्य थाना क्षेत्रों में सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी आशीष कुमार बंदे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आशीष कुमार बंदे पर विभिन्न थानों में चोरी, तोड़फोड़, और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।

RAIPUR CRIME आरोपी आशीष कुमार बंदे के खिलाफ थाना खमतराई रायपुर में अपराध क्रमांक 183/24, 208/24, 500/24, 584/24, 628/24, 660/24, 661/24 और थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 292/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। इसके अलावा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में एक्टिवा वाहन चोरी के प्रकरण में अपराध क्रमांक 575/24 पंजीबद्ध है।

RAIPUR CRIME प्रार्थी एम. शिवा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 27.07.2024 को अपने मकान में ताला लगाकर अपने होम टाउन आंध्रा गया था। 30.07.2024 की रात लगभग 01.00 बजे अज्ञात चोर ने उसके सूने मकान का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम चोरी कर ली। चोरी के बाद अज्ञात चोरों ने पड़ोसी राम गोपाल अग्रवाल के घर में भी चोरी की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 628/24 दर्ज किया गया।

RAIPUR CRIME वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों किशन जांगडे, गौरव बंदे, और अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष कुमार बंदे की रायपुर में उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की। टीम ने आरोपी आशीष कुमार बंदे की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

RAIPUR CRIMEगिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने के जेवरात (15 ग्राम), विदेशी मुद्रा, 01 मोबाइल फोन, जियो वाईफाई, कैमरा, ड्रिल मशीन, टी.वी.एस. ज्यूपीटर (क्रमांक सी जी/10/बी जी/6373) और घटना में प्रयुक्त एंजेर मोटरसायकल (क्रमांक सी जी/09/जे जे/3277) जप्त की गई। जप्त की गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 2,10,000/- रुपये है।

RAIPUR CRIMEपूर्व रिकॉर्ड:

आरोपी आशीष कुमार बंदे पूर्व में थाना गुढ़ियारी से हत्या के प्रयास के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है। 

RAIPUR CRIMEफरार आरोपी:

RAIPUR CRIMEप्रकरण में संलिप्त आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है और उसे गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

RAIPUR CRIME कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी:**

- निरीक्षक एस.एन. सिंह, थाना प्रभारी खमतराई
- एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, महेन्द्र राजपूत, आर. अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, हिमांशु राठौड़, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, रवि तिवारी, सुरेश देशमुख, थाना खमतराई से उपनिरीक्षक प्रमोद कतलम, प्र.आर. गजानंद वर्मा, आर. मुकेश कुमार राजपूत और दीपक मिश्रा


RAIPUR CRIMEलाखों रूपये की चोरी, अंतर्राज्यीय नट गिरोह का सदस्य आकाश कंजर दबोचे गए 
 
RAIPUR CRIME थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में एक लाख रुपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय नट गिरोह के सदस्य आकाश कंजर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर पूर्व में भी चोरी और उठाईगिरी के मामले दर्ज हैं।


RAIPUR CRIME प्रार्थी राधेश्याम साहू ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड क्रमांक 07 ग्राम कुंदरू, जिला रायपुर का निवासी है और बजरंग पावर प्लांट टण्डवा एवं गौरी गणेश कंपनी मंढी में सिविल ठेकेदारी का काम करता है। प्रार्थी 20 जून 2024 को बैंक ऑफ बडौदा से नगदी रकम 7,00,000/- रुपये निकालकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में तिल्दा अंडर ब्रिज के पास लघुशंका के लिए रुका, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मोटर सायकल के हैंडल में लटके बैग को चुराकर फरार हो गए।

RAIPUR CRIME वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री केसरीनंदन नायक और अन्य अधिकारियों को अज्ञात आरोपियों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। 

RAIPUR CRIME एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की समीक्षा की। आरोपियों के फरार होने के मार्गों की भी जांच की गई। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर एक आरोपी की पहचान आकाश कंजर उर्फ पप्पू के रूप में की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।


RAIPUR CRIME आकाश कंजर उर्फ पप्पू से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने इस चोरी की घटना को अपने चाचा के साथ मिलकर अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,20,000/- रुपये, 01 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल (क्रमांक एम एच/04/ई जे/6536) जप्त की गई।

RAIPUR CRIME आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू के खिलाफ मध्य प्रदेश के शहडोल, अनुपपुर, जबलपुर और छत्तीसगढ़ के चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, और कवर्धा जिलों में आधा दर्जन से अधिक चोरी और उठाईगिरी के मामले दर्ज हैं। 

RAIPUR CRIME फरार आरोपी

RAIPUR CRIMEआरोपी का एक साथी, जो उसका चाचा है, फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

RAIPUR CRIME गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी:**

- निरीक्षक अविनाश सिंह, थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा
- एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय
- सउनि. शंकर लाल ध्रुव, मोह. जमील, आशीष राजपूत, धनंजय गोस्वामी, प्रकाश नारायण, संजय मरकाम, आशीष पाण्डेय, अमित घृतलहरे, राकेश पाण्डेय, प्रदीप साहू- थाना तिल्दा नेवरा से सउनि. शंकर वर्मा




Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us