RAIPUR CRIME : अविनाश चंद्रवंशी / राजधानी में इन दिनों ठगी की कई घटनाएं सामने आ रही है। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर में आम्रपाली सोसायटी में रहने वाली एक महिला से लाखो की ठगी का मामला सामने आया है जिसमे आरोपी ठग ने खुद को आर्मी आफिसर बताकर महिला का माकन किराये पर लेने के लिए बैंक डिटेल की मांग किया। फिर UPI के माध्यम से 1 रूपए भेजकर महिला का भरोसा जीत लिया। और लाखो की ठगी कर लिया।
RAIPUR CRIME : दरअसल पूरा मामला माकन किराये पर देने को लेकर शुरू होता है। जानकरी के अनुसार पीड़ित महिला अपने माकन को किराये पर देने के नाम विज्ञापन दिया था जिसपर आरोपी ठग ने खुद को आर्मी अधिकारी बताया और मकान किराये पर लेने की बात की . QR कोड भेज कर पेमेंट करने का झांसा दिया और महिला से 99 हज़ार ठग लिए . मामले की रिपोर्ट न्यू राजेंद्र नगर थाने में दर्ज कार्रवाई गई है . वहीँ महिला को आरोपी ने झांसा दिया कि आप जितना पैसा भेजोगे उसका दुगना पैसा वापस करूँगा कहकर झांसे में लिया।