Breaking News
RAIPUR CRIME
RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: 61 लाख लेने के बाद नहीं कराई रजिस्ट्री, कारोबारी सहित तीन पर अपराध दर्ज, 9 साल तक….पढ़िए जमीन अपराध की खबर…

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन संबंधी मामला सामने आया है। पीड़ित को 9 तक घुमाता रहा और न पैसा वापस किया न ही जमीन रजिस्ट्री कराई गई। जमीन बेचने के नाम बड़ा ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है।

RAIPUR CRIME: आरोप है कि जमीन बेचने के नाम पर कारोबारी से 61 लाख रुपये ठगी किया है। सौदे होने के नौ साल बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। अब आमानाका पुलिस ने दो कारोबारियों और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

 

 

READ MORE: Mahadev Online Satta App Breaking: दुबई से भारत आया महादेव आनलाइन सट्टा एप का बड़ा बुकी गिरफ्तार, खुलेंगे डी कंपनी के राज

 

RAIPUR CRIME: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सरकंडा निवासी कारोबारी राजकुमार थावरानी ने वर्ष 2014 में टाटीबंध में 0.420 हेक्टेयर जमीन नवल किशोर अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल और उनकी मां रामप्यारी अग्रवाल से खरीदा था। इस दौरान बयाना के रूप में 51 लाख रुपये देकर राजकुमार के पक्ष में विक्रयनामा बनाया गया। इसमें चेक और नकद के रूप में भुगतान किया गया।

RAIPUR CRIME: बाद में तीनों ने 10 लाख रुपये और लिए। रजिस्ट्री से पहले सीमांकन और जरूरी दस्तावेज देना भी तय हुआ था। रकम लेने के बाद भी नवल और शिवकुमार ने रजिस्ट्री नहीं कराई। इसके अलावा जरूरी दस्तावेज भी नहीं दिए गए। पिछले करीब नौ साल से जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए वह आरोपितों के चक्कर काट रहा था।

 

RAIPUR CRIME: इस बीच जमीन को किसी दूसरे को बेचने की कोशिश शुरू कर दी। इसकी जानकारी होने पर राजकुमार ने इसकी खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया। इसके बाद आमानाका थाने में मामले की शिकायत की।

 

 

 

READ MORE: CRIME NEWS: बेरहम कातिल….चाकू मारकर युवक की हत्या, फिर मृतक के जीजा को फोन कर कहा….पढ़िए मर्डर की खबर….