RAIPUR CRIME: रायपुर। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक एवं चोरी का सामान को क्रय करने वाला 1 क्रेता सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। प्रकरण में संलिप्त 2 विधि के साथ संघर्षरत बालक है।
RAIPUR CRIME: चोरी के मशरूका को खम्हारडीह निवसी विकास देशमुख के पास बिक्री कर दिये थे।आरोपी विकास देशमुख को चोरी का सामान क्रय करने पर धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है।
RAIPUR CRIME: तीनों के कब्जे से चोरी का लैपटॉप एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 25,000/- रुपए जब्त किया गया है। सभी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 398/23 धारा 457, 380, 34, का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
RAIPUR CRIME: गिरफ्तार
01. विकास देशमुख पिता दिलीप देशमुख उम्र 20 साल निवासी बी.एस.यू.पी कॉलोनी कचना ब्लॉक नं. 30/26 थाना खम्हारडीह रायपुर।
02.विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक।