Breaking News
Raipur Crime
Raipur Crime

Raipur Crime: दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम…

 

Raipur Crime: रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 1 में प्रार्थी के घर से दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिये थे।

Raipur Crime: आरोपी पप्पू गोपाल चोरी के दोपहिया वाहन के पार्ट्स को निकाल कर पारस नगर स्थित महेन्द्र आटो पाटर््स में दे दिया। महेन्द्र आॅटो पार्ट्स के संचालक की भी पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया । जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,00,000/- रुपए है।

Raipur Crime: दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दोपहिया वाहन के.टी.एम. क्रमांक एचआर/51/बीजेड/4650 कीमती लगभग 1,00,000/- रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

 

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी

 

01.पप्पू गोपाल पिता त्रिलोचन गोपाल उम्र 21 साल निवासी त्रिमुर्ति नगर सामुदायिक भवन के पीछे थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।

02.महेन्द्र मोगरे पिता सोनू मोगरे उम्र 19 साल निवासी त्रिमुर्ति नगर सामुदायिक भवन के पीछे थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।