-रायपुर सीएमएचओ का कारनामा हुआ उजागर
-ड्रेसर भर्ती में धांधली का जिन्न आया बाहर
-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने मांगा जवाब
-पात्र को कैसे बता दिया अपात्र, जब फंसे तो कहने लगे सुधार करेंगे
-कुमारी कमलेश बघेल ने है शिकायत
Raipur CMHO NEWS: रायपुर। राजधानी रायपुर के सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के खेल का परत दर परस उजागर हो रहा है। कुछ माह पहले संविदा भर्ती में फीस वसूली का आरोप लगे थे। वहीं अब ड्रेसर भर्ती में धांधली का जिन्न बाहर आ गया है। दरअसल पात्र को दूसरी सूची में कैसे अपात्र बता दिया। आइये इस खेल का पूरा गणित समझाते हैं…
Raipur CMHO NEWS: दरअसल ड्रेसर भर्ती में धांधली को लेकर कुमारी कमलेश बघेल ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने रायपुर सीएमएचओ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। ये पूरा मामला मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर का है। यहां ड्रेसर भर्ती में धांधली को लेकर कुमारी कमलेश बघेल ने शिकायत की है। उनका आरोप है कि ड्रेसर ग्रेड-01 में चयनित सूची में नाम एवं पात्र होने के बावजूद दूसरी सूची में अपात्र करके नाम हटा दिया गया।
Raipur CMHO NEWS: कुमारी कमलेश बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल के द्वारा मुझे आॅर्थोमेडिक ड्रेसर का सर्टिफिकेट दिया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 2027 दिनांक 23-05-2008 है जो की मेरे आवेदन में संलग्न है। इसके बावजूद अपात्र कर दिया गया। 29 सितंबर 2023 को ड्रेसर ग्रेड-1 की सूची निकाली गई थी। जिसमें अनुसूचित जाति संवर्ग महिला में चयन क्रमांक 6 था, लेकिन उस सूची को निरस्त करके दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को नई सूची घोषित की गई।
Raipur CMHO NEWS: जिसमें आपत्र घोषित कर मेरा चयन सूची से नाम हटा दिया गया, जबकि मेरे से कम परसेंंट वाली श्रीमति टुमेश्वरी जिनका 54 प्रतिशत होने के बावजूद भी मेरी जगह उनका चयन किया गया एवं मेरा 56 प्रतिशत ड्रेसर सर्टिफिकेट होने के बाद भी आपात्र कर दिया गया। इतना ही नहीं दावा आपत्ति करने का अधिकार भी नहीं दिया गया। सर्टिफिकेट होने के बाद अपात्र कैसे दिया ये बड़ा सवाल है।
Raipur CMHO NEWS: वहीं जब हमारे संवाददाता ने रायपुर सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी से मामले की सच्चाई जानने पहुंचा तो अपने आप को बचाने त्रुटि सुधार करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। आइये जानते हैं…इतनी बड़ी गलती करने के बाद क्या जवाब दिया….
Raipur CMHO NEWS: अब सवाल यह उठता है कि अगर कोई पात्र है उसे कैसे अपात्र किया जा सकता है। यह बड़ा सवाल है। प्रतिशत भी ज्यादा है। कैसे पात्र के स्थान पर अपात्र का नाम जोड़ा गया है। कही धांधली करने की तैयारी में नहीं थे, हालांकि इस मामले में सीएमएचओ से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने जवाब मांगा है।
Raipur CMHO NEWS: रायपुर सीएमएचओ डॉ. चौधरी पर संविदा भर्ती में फीस वसूली का आरोप लगे थे
Raipur CMHO NEWS: कुछ माह पहले भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और संविदा भर्ती में फीस वसूली को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
Raipur CMHO NEWS: रायपुर सीएचएमओ ने लेखापाल को बचाने भी खेला बड़ा खेल
Raipur CMHO NEWS: बता दें कि रायपुर सीएमएसओ पर कई तरह के गंभीर आरोप है। स्वास्थ्य विभाग में एक लेखापाल को बचाने बड़ा खेल भी खेला है । रायपुर सीएचएमओ अफसरों के आदेश को भी नहीं मानते है। तरूण कुमार फरिकार लेखापाल का पदस्थापना स्थान सिविल अस्पताल माना किया गया था। इसके बावजूद रायपुर सीएचएमओ उन्हें मूल पदस्थापना स्थान पर नहीं भेजा है।