Raipur City News : 10 साल से फरार महिला यूपी से गिरफ्तार, पुलिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा...

Raipur City News : रायपुर। एक दशक से कानून की आंखों में धूल झोंक रही बिनीता शर्मा (Binita Sharma) आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। रायपुर पुलिस ने गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से इस महिला को गिरफ्तार किया है, जो अपने पति के साथ मिलकर आदिवासी बच्चों का शोषण करने के जघन्य अपराध में शामिल थी। बिनीता (Binita Sharma) का पति सतीश शर्मा उर्फ क्षितिज पहले ही पकड़ा जा चुका है और उसे 2022 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। लेकिन उसकी पत्नी 10 साल तक फरार रही, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी।
Raipur City News : बता दें कि बिनीता (Binita Sharma) और सतीश ने कबीर नगर फेस-4, रायपुर में रहते हुए बस्तर मित्र फाउंडेशन (Bastar Mitra Foundation) नाम से एक फर्जी संस्था बनाई थी। इस संस्था के जरिए उन्होंने जवाहर उत्कर्ष योजना (Jawahar Utkarsh Yojana) के तहत तीन आदिवासी बच्चों को उच्च शिक्षा का झांसा दिया। मासूम बच्चों को अपने घर लाने के बाद, दंपति ने उन्हें पढ़ाई से दूर रखकर घरेलू गुलामी में झोंक दिया। बच्चों से झाड़ू-पोछा, बर्तन धोना, गाड़ी साफ करना और यहां तक कि हाथ-पैर दबवाने जैसे काम करवाए जाते थे। इतना ही नहीं, बच्चों को अपने परिवार से संपर्क करने की भी इजाजत नहीं थी।
Raipur City News : इस मामले की शिकायत थाना कबीर नगर में दर्ज की गई थी। लंबे समय तक फरार रही बिनीता (Binita Sharma) को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस ने गाजियाबाद में छापेमारी की। इस ऑपरेशन में नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक घनश्याम साहू, महिला आरक्षक शारदा ध्रुव और कंचन लता खालको, साथ ही आरक्षक राधेश्याम सिंह (ACCU) ने अहम भूमिका निभाई। आखिरकार, 10 साल की फरारी के बाद बिनीता शर्मा (Binita Sharma) को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।