Breaking News
Download App
:

Raipur City News : आदिवासी नेता नंदकुमार साय की भाजपा में वापसी, फिर से पहने केसरिया गमछा...

"Senior tribal leader Nandkumar Sai rejoining the BJP and wearing the saffron scarf again, marking his return to the party after a period with Congress. His rejoining is seen as a move to bolster the BJP's tribal vote bank."

भाजपा की विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी के भीतर समीकरण बदल गए।

Raipur City News : रायपुर। छ्त्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने आज मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है। आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सदस्यता अभियान लॉन्च हुआ। इस मौके पर साय ने भी ऑनलाइन बीजेपी की सदस्यता ली। साथ ही नंदकुमार साय ने एक बार फिर भाजपा का केसरिया गमछा पहन लिया है।


Raipur City News : बता दें कि नंदकुमार साय, जो भाजपा के राज्य में प्रमुख आदिवासी चेहरे थे, नाराजगी के चलते 30 अप्रैल 2023 को कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया था। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष बना दिया गया और कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें कई राजनीतिक और शासकीय कार्यक्रमों में शामिल किया।


Raipur City News : भाजपा की विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी के भीतर समीकरण बदल गए। विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद, नंदकुमार साय उनके घर पहुंचने वाले पहले नेताओं में से थे, जिससे उनके भाजपा में वापसी की अटकलें तेज हो गई थीं।


Raipur City News : नंदकुमार साय आज शाम को सीएम हाउस जाने वाले हैं। वहां पर बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वो कुछ परिस्थितियों की वजह से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चले गये थे, लेकिन वो पूरी तरह से बीजेपी नेता हैं।





Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us