Breaking News
RAIPUR CITY NEWS:
RAIPUR CITY NEWS:

RAIPUR CITY NEWS: एडिशनल एसपी के आदेश पर ट्रैफिक थानेदार भारी, 19 दिन बाद भी नहीं हो सकी आदेश की तामीली, कई हमराही ट्रांसफर के बाद जमे हैं उसी थाने में….पढ़िए खबर….

RAIPUR CITY NEWS: एडिशनल एसपी के आदेश पर ट्रैफिक थानेदार भारी, 19 दिन बाद भी नहीं हो सकी आदेश की तामीली, कई हमराही ट्रांसफर के बाद जमे हैं उसी थाने में….पढ़िए खबर….

RAIPUR CITY NEWS: रायपुर। राजधानी रायपुर में 6 जून 2024 को बड़ी संख्या में यातायात पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी हुआ था। जारी आदेश के मुताबिक एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित 207 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया था। यह आदेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ने जारी किया था। आदेश जारी होने के 19 दिन बाद भी कई थानेदारों ने कई हमराही को रिलिव नहीं किया है।

 

 

RAIPUR CITY NEWS: रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे के भनपुरी यातायात थाने में और रायपुर नागपुर हाइवे के टाटीबंध यातायात थाना और रायपुर जगदलपुर हाइवे के पचपेड़ी नाका यातायात थाना में पुलिस की लाल डायरी कहे जाने वाली हिसाब-किताब का ब्यौरा थानेदारों तक नहीं पहुंचने से आदेश की तामीली नहीं हो पाई है। फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि यातायात एडिशनल एसपी द्वारा जारी आदेश पर अमल कब तक होगा।

 

 

RAIPUR CITY NEWS: बता दें कि भनपुरी यातायात थाने में अभी भी तीन से चार लोगों ने ट्रांसफर होने के बाद अपनी नवीन पदस्थापना स्थान पर नहीं गया है और वर्तमान पदस्थाना स्थान पर कुंडली मारे जमें हुए हैं।

 

 

RAIPUR CITY NEWS: वहीं टाटीबंध यातायात थाने से कई यातायात पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर हुआ था। 19 दिन बाद भी अपने नवीन पदस्थापना स्थान पर ज्वाइंनिग नहीं दी है। इसके अलावा पचपेड़ी यातायात थाने में कई ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी हुआ था। यहां भी कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने अपने ट्रांसफर स्थान पर ज्वाइनिंग नहीं दी है। सवाल यह उठता है कि ट्रांसफर के बाद भी कई ट्रैफिक थानेदार ट्रैफिक स्टॉप हो रिलीव नहीं किए हैं। एडिशलन एसपी के आदेश के 19 दिन बाद भी पालन नहीं हो रहा है।