Raipur City News : "आज का युवा बेहतर कल की बुनियाद हैं" सुबोध सिंघानिया ने (X) के माध्यम से दी युवाओं को शुभकामनाएं...
- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2024
Raipur City News : रायपुर। राजधानी के नामी बिल्डर सुबोध सिंघानिया युवाओं के प्रति काफ़ी लगाव रखते है
Raipur City News : रायपुर। राजधानी के नामी बिल्डर सुबोध सिंघानिया युवाओं के प्रति काफ़ी लगाव रखते है, उन्होंने ( X) के माध्यम से युवाओं को "अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस" की शुभकामनाएं दी।
Raipur City News : शुभकामनाएं देते हुए सुबोध सिंघानिया कहते हैं, आज के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं सभी युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे आत्मनिर्भरता के साथ विकसित भारत का संकल्प लें और इस 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' पर संकल्प लें कि हम सभी 'आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ प्रयास करेंगे।
Raipur City News : आज का युवा बेहतर कल की बुनियाद हैं, यही हमारे देश के प्रति सच्ची सेवा होगी, और यही हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा। सुबोध सिंघानिया ने अपनी और समस्त सिंघानिया ग्रुप परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी।