रायपुर। Raipur City News: पुलिस और एफएसटी टीम ने राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में साड़ियों से भरी एक वैन जब्त किया गया है। इन्हें मतदाताओं को लुभाने के लिए भेजा गया था। ये किस प्रत्याशी की ओर से भेजी गईं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। चुनाव आयोग की एफएसटी वैन के ड्राइवर, हेल्पर से पूछताछ कर रही है।
Raipur City News: बता दें कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर एफएसटी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले कई जिलों में कैश, सोना-चांदी भी बरामद किए है। अलग अलग जिलों में भारी तादात में चुनाव के बांटे जाने वाली सामग्री को जब्त किया गया है।