Raipur City News : युवक पहुंचा सीएम के पास, गुमशुदा पत्नी को खोजने लगाई गुहार, मुख्यमंत्री ने खोज-खबर करने एसपी को दिए निर्देश...
- Rohit banchhor
- 08 Aug, 2024
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव निवासी नंदकिशोर ने
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव निवासी नंदकिशोर ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की पीड़ा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रखी। नंदकिशोर ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले छह माह से लापता है और इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।
Raipur City News : मुख्यमंत्री श्री साय ने नंदकिशोर की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत राजनांदगांव के एसपी को फोन कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी से नंदकिशोर की पत्नी की खोज-खबर जल्द से जल्द करने को कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में हरसंभव मदद करेगी।
Raipur City News : मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस निर्देश से नंदकिशोर और उनके परिवार को न्याय की उम्मीद जागी है। इस घटना ने प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और जनता की समस्याओं के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को भी दर्शाया है।