Breaking News
Create your Account
Raipur City News : आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्यूटी आइकॉन ऑफ इंडिया पेजेंट में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छाप...
- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2024
Raipur City News रायपुर। आर्ना फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित ब्यूटी आइकॉन ऑफ इंडिया पेजेंट ने छत्तीसगढ़ में
Raipur City News रायपुर। आर्ना फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित ब्यूटी आइकॉन ऑफ इंडिया पेजेंट ने छत्तीसगढ़ में भारतीय संस्कृति का एक अनोखा रंग प्रस्तुत किया। इस भव्य आयोजन में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपनी रंग-बिरंगी और डिजाइनर पोशाकों के साथ कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। पारंपरिक, आधुनिक और फ्यूजन स्टाइल्स की झलक वाले इन परिधानों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस इवेंट को एक यादगार अनुभव बना दिया।
Raipur City News : कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रिय अभिनेता भगवान तिवारी, जो कई भूमिकाओं में उपस्थित रहे, और इंटरनेशनल मॉडल भानु प्रिया ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्पत अग्रवाल, अनिकेश बरड़िया और राजीव श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जबकि अति विशिष्ट अतिथियों में योगेश अग्रवाल, पार्थ मल्लिक, मुकेश खंडेलवाल, ललित पटवा, महेंद्रसिंघानिया, अरुण सिंह, अविनाश गोयल, डीएस मिश्रा, और शताब्दी पांडेय शामिल थे।
Raipur City News : इस ब्यूटी पेजेंट में विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू, और मध्यप्रदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Raipur City News : आर्ना फाउंडेशन की संस्थापक रूना शर्मा ने बताया कि यह इवेंट विशेष रूप से बॉलीवुड में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, तंबाकू छोड़ो, स्वच्छ भारत, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रोत्साहित करना, पशु क्रूरता रोकना और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाना था।
Raipur City News : प्रतियोगिता में तीन मुख्य राउंड शामिल थे- पहला पारंपरिक और परिचय राउंड, दूसरा क्रिएटिव राउंड और तीसरा फॉर्मल राउंड। आर्ना फाउंडेशन द्वारा अब तक आयोजित किए गए चार सफल इवेंट्स के संदर्भ में, रूना शर्मा ने बताया कि कई प्रतिभागियों ने फिल्म, विज्ञापन और वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा साबित की है और सफलता प्राप्त की है।
Related Posts
More News:
- 1. Former Cabinet Minister sentenced to one year prison term, know more
- 2. Horoscope: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा भक्तों पर बरसाएंगी अपनी आशीष, जानें कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें राशिफल
- 3. सरकार से नाराज अपने ही विधायक देवरी एमएलए बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा
- 4. Family Garba 2024: three-day Family Garba event at Raipur's Omaya Garden, collect free passes today, heres list of collection centres
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.