Site icon Newsplus21

Raipur City News : कोविड काल से लावारिस पड़ी लाशों का किया अंतिम संस्कार, परिजनों का नहीं चल पाया पता…

Raipur City News

Raipur City News

 

Raipur City News :

रायपुर। राजधानी रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में वर्ष 2020-21 के कोविड काल से लावारिस पड़ी लाशों का अंतिम संस्कार किया गया। करीब एक हजार से ज्यादा दिनों के इंतजार के बाद प्रशासन ने देवेंद्र नगर स्थित मुक्ति-धाम में इन्हें अंतिम विदाई दे दी।

 

Raipur City News : बता दें कि इन लाशों में से दो के परिजनों का तो प्रशासन ने पता लगवा लिया, लेकिन बाद में उन्होंने लाश लेने से इंकार कर दिया। परिजन ने अंतिम संस्कार करने में असमर्थता जताई। वहीं एक अन्य के परिजनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस वजह से उसकी एक बोन सुरक्षित रखी गई है। तीनों मृतकों की पहचान दुकलहीन बाई, जवार सिंह और पंकज कुमार के रूप में हुई थी।

 

 

Raipur City News : इनमें से जवार सिंह और पंकज कुमार ने 2020 के कोविड के दौरान दम तोड़ा था। वहीं दुकलहीन बाई की 21 मई 2021 को मौत हुई, जिसके बाद से उसकी लाश आंबेडकर अस्पताल में थी। इन सबके के लिए अस्पताल मैनेजमेंट ने एसडीएम रायपुर को अंतिम संस्कार के लिए पत्र लिखा था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पूरा सिस्टम इन तीनों की लाशों को एक किनारे स्ट्रेचर में लिटाकर भूल गया था।

Exit mobile version