रायपुर सिटी न्यूज: नव निर्वाचित मेयर मीनल चौबे प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना, 40 से ज्यादा पार्षद भी शामिल

- Pradeep Sharma
- 18 Feb, 2025
Raipur City News: नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे मंगवार दोपहर 40 से ज्यादा पार्षद के साथ महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना हुई। सीनियर विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व कुल 150 लोग लग्जरी बस में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं।
रायपुर।Raipur City News: नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे मंगवार दोपहर 40 से ज्यादा पार्षद के साथ महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना हुई। सीनियर विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व कुल 150 लोग लग्जरी बस में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं। कुंभ यात्रा में विपक्ष को भी आमंत्रित किया था, मगर वो नहीं पहुंचे।
Raipur City News: प्रयागराज रवाना होने से पहले मीनल चौबे ने कहा कि 15 वर्षों के बाद नगर निगम में भाजपा की सरकार आई है। बहुत प्रसन्न विषय है, सब की इच्छा थी कि पदभार ग्रहण से पहले महाकुंभ स्नान करने जाना है।
Raipur City News: नव निर्वाचित मेयर ने कहा कि हमारी इच्छा पूरा करने के लिए मैं भाजपा संगठन से रमेश ठाकुर और राजेश मूणत का धन्यवाद व्यक्त करती हूं। विश्वास के साथ रायपुर शहर की जनता ने हमको चुना है। ईश्वर से हम प्राथना करेंगे शहर का अच्छा विकास हम करेंगे।