Raipur City News : कोलकाता से जुड़ा सैक्स रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, विदेशी युवतियों के साथ जुड़ा था रायपुर कनेक्शन...

Raipur City News : रायपुर। रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद से चर्चा में आए सेक्स रैकेट का कोलकाता कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह विदेशी युवतियों को भारत लाकर अवैध धंधे में धकेल रहा था। पुलिस ने इस मामले में कई और लोगों को भी हिरासत में लिया है।
Raipur City News : बता दें कि 5 फरवरी की रात वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना ने तब तूल पकड़ा जब पता चला कि कार चला रही उज्बेकिस्तान की युवती और डीआरआई के वकील भावेश आचार्य इस सेक्स रैकेट से जुड़े हुए थे। इसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की और गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड कोलकाता में सक्रिय था। पुलिस टीम ने कोलकाता में छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को कागजी कार्रवाई और ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया जा रहा है।
Raipur City News : कई एजेंट और विदेशी युवतियां गिरफ्तार-
इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें उज्बेकिस्तान की युवती नोरा (बदला हुआ नाम), वकील भावेश आचार्य, रायपुर के दो एजेंट रवि ठाकरे और मोहन शामिल हैं। इसके अलावा, पिकाडली मोहबाबाजार, फ्लोरेंस तेलीबांधा और ग्रैंड नीलम होटल से एक उज्बेक युवती समेत दिल्ली और हैदराबाद की तीन युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है।
Raipur City News : पूरे राज्य में फैला था धंधा-
जांच में पता चला कि यह गिरोह पूरे छत्तीसगढ़ में अवैध सेक्स रैकेट चला रहा था। कोलकाता में बैठे मास्टरमाइंड ने मुंबई की इंटरनेटमेंट एजेंसियों के जरिए इस धंधे को संचालित किया था। वेबसाइट और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें भेजकर सौदा किया जाता था और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर होने के बाद युवतियों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था।
Raipur City News : युवतियों को मिलता था मामूली हिस्सा-
जांच के दौरान यह भी पता चला कि इन विदेशी युवतियों को प्रतिदिन 7 से 9 हजार रुपए दिए जाते थे, जबकि दलाल ग्राहकों से 25 से 40 हजार रुपए वसूलते थे। युवतियों के आने-जाने और होटल में ठहरने का खर्च भी दलाल उठाते थे। इस मामले में एक टैक्सी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो विदेशी युवतियों को ग्राहकों से जोड़ने का काम करता था।