Raipur City News: हॉटल सायाजी सावन उत्सव तंबोला की धूम 20 को, बेस्ट परफॉर्मेंस करने वालों के लिए आकर्षक उपहार जीतने का मौका, एशियन न्यूज और न्यूजप्लस21 होंगे मीडिया पार्टनर

- Pradeep Sharma
- 12 Jul, 2024
Raipur City News: राजधानी रायपुर के मेग्नेटो मॉल के करीब स्थित होटल सायाजी में अगले शनिवार 20 जुलाई को सावन उत्सव तंबोला का आयोजन किया गया है। सवान उत्सव तंबोला में बेस्ट परफॉर्मेंस
रायपुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर के मेग्नेटो मॉल के करीब स्थित होटल सायाजी में अगले शनिवार 20 जुलाई को सावन उत्सव तंबोला का आयोजन किया गया है। सवान उत्सव तंबोला में बेस्ट परफॉर्मेंस करने वालों को अनके उपहार जीतने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में सावन तंबोला, सावन क्वींन, सावन प्रिंसेस के खिताब से नवाजा जाएगा। इसके अलावा क्विज और कई रोचक गेम्स में प्रतिभागी पार्टीसिपेट कर सकते हैं।