Breaking News
Raipur City News: Gold biscuits and jewelery worth Rs 36.81 lakh recovered, Raipur Police got big success in searching vehicles.
Raipur City News: Gold biscuits and jewelery worth Rs 36.81 lakh recovered, Raipur Police got big success in searching vehicles.

Raipur City News: 36.81 लाख के सोने के बिस्किट और जेवरात बरामद, वाहनों की तलाशी में रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

रायपुर। Raipur City News: छत्तीसगढ़ की राजधानी के आजाद चौक थानांतर्गत बढ़ईपारा स्थित आरा मिल के पास वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने 589 ग्राम के सोने के आभूषण और बिस्किट जब्त किया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है। वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

 

Raipur City News: जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा आजाद चौक पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक्टिवा वाहन पर सवार एक व्यक्ति कार्टून में कुछ सामान लेकर गुजर रहा था। टीम ने रोककर कार्टून की जांच की तो सोने के बिस्किट और आभूषण मिले।

 

Raipur City News: पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम 35 वर्षीय वरुण गोयल निवासी गली नं. 2 महेश कालोनी, गुढ़ियारी बताया। वह वैध दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। वरुण की रामसागर पारा में मेडिकल की दुकान है। पुलिस ने इसकी कीमत करीब 36,81,250 रुपए आंकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।