Raipur City News : ग्लोबल इंडिया ने स्वावलंबी महिलाओं के लिए किया प्रदर्शनी का आयोजन, फैशन और लाइफस्टाइल का मिला संगम...

- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2025
इस प्रदर्शनी में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जबलपुर सहित देश के विभिन्न शहरों से डिजाइनर महिलाएं और युवतियां हिस्सा लेने आईं।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ग्लोबल इंडिया द्वारा ग्लैम विंटर लाइफस्टाइल एंड फैशन प्रदर्शनी का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। यह आयोजन स्वावलंबी महिलाओं को एक मंच देने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया। प्रदर्शनी की आयोजिका तनु साहनी ने जानकारी दी कि यह आयोजन पिछले 15 वर्षों से भोपाल में आयोजित किया जा रहा था, और रायपुर में पहली बार इसे आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जबलपुर सहित देश के विभिन्न शहरों से डिजाइनर महिलाएं और युवतियां हिस्सा लेने आईं।
Raipur City News : प्रदर्शनी में ऑफिस फॉर्मल वियर से लेकर वेडिंग वियर, पार्टी वियर, कैजुअल ड्रेसेस और फुटवियर, हैंड बैग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ बच्चों के लिए भी कई सामान सस्ते दरों पर उपलब्ध थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, वहीं समाजसेवी सविता गुप्ता, चंदा राठी और दीप्ति बग्गा भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। तनु साहनी ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं द्वारा संचालित लघु उद्योग, हैंड मेड प्रोडक्ट्स और डिजाइनिंग को बढ़ावा देना है, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।
Raipur City News : इस आयोजन में स्टाल लगाने के लिए असक्षम महिलाओं को भी मौका दिया गया, ताकि वे अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकें और स्वावलंबी बन सकें। प्रदर्शनी में रायपुरवासियों का उत्साह काफी अच्छा रहा और उन्होंने जमकर खरीदारी की। इस प्रदर्शनी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाया और स्वावलंबी महिलाओं को अपनी क्षमता और हुनर दिखाने का शानदार मौका दिया।