Raipur City News : रायपुर में डॉयल 112 की गाड़ी को तोड़ा, आरोपी की गिरफ्तारी में हंगामा, देखें वीडियो
- Rohit banchhor
- 17 Sep, 2024
पुलिस की गाड़ी पहुंचने के बाद, आरोपी और उसके समर्थकों ने पुलिस से गिरफ्तारी का कारण नहीं
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के सड्डू हाट बाजार इलाके में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां युवक को गिरफ्तार करने पहुंची डॉयल 112 की गाड़ी को लोगों ने तोड़ दिया। बता दें कि विधानसभा थाने की डॉयल 112 टीम को पुरानी घटना के आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए सड्डू हाट बाजार में पहुंची। आरोपी जिसका नाम रामायण यादव बताया जा रहा है, धारदार हथियार के साथ लोगों को आतंकित कर रहा था।
Raipur City News : पुलिस की गाड़ी पहुंचने के बाद, आरोपी और उसके समर्थकों ने पुलिस से गिरफ्तारी का कारण नहीं बताने की शिकायत की। इससे नाराज होकर उन्होंने डॉयल 112 की सूमो गाड़ी के कांच को चारों तरफ से तोड़ दिया।घटना के दौरान हुए हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें गाड़ी के कांच टूटते हुए और आरोपी के समर्थकों द्वारा किया गया तोड़फोड़ देखा जा सकता है।
Raipur City News : विधानसभा थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रामायण यादव को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और घटना के आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।