Raipur City News : कांग्रेस विधायक दल की बैठक 24 फरवरी को, बजट सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा...

- Rohit banchhor
- 22 Feb, 2025
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ-साथ सभी कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री शामिल होंगे।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 24 फरवरी को होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के निवास पर शाम 6 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ-साथ सभी कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री शामिल होंगे।
Raipur City News : इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पार्टी की रणनीति तय करना है। कांग्रेस विधायक दल सरकार के खिलाफ मुद्दों को उठाने और बजट पर चर्चा करने की तैयारी करेगा। साथ ही, पार्टी के नेतृत्व में विधायकों को सत्र के दौरान एकजुट रहने और प्रभावी भूमिका निभाने के निर्देश दिए जाएंगे।
Raipur City News : बैठक में शामिल होने के लिए सभी कांग्रेस विधायकों और पूर्व मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि इस बैठक में बजट सत्र के दौरान सरकार के खिलाफ उठाए जाने वाले मुद्दों और जनहित के सवालों पर विस्तृत चर्चा होगी।