Raipur City News: सफाई, स्वच्छता को आदत बनाना होगा: सीएम विष्णुदेव साय,स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
Raipur City News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास राज्य स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। यह पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर आयोजित किया गया है। साय ने कहा कि सफाई, स्वच्छता को आदत बनाना होगा,यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
Raipur City News: सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 से स्वच्छ भारत मिशन को प्रारम्भ किया। गरीब का बेटा गरीबों के दुःख दर्द को जानते, पहचानते हैं, उन्होंने जन धन खाता खुलवाया और सीधे उनके खाते में राशि दे रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद रहे।
Raipur City News: इस अवसर पर सीएम साय मे स्वच्छता दीदी-मित्रों गौरी सोनवानी,पुष्पा,दुर्गा रोहन क्षत्री,सतीश गोयनका एनडीओ, भीम आर्मी, निशुल्क भोजन सेवा, शुभांगी आप्टे को सम्मानित किया। सीएम ने स्वच्छता शपथ और स्वच्छता मैराथन को हरिझंडी दिखाईं।