Raipur City News: हीरापुर चौक में तालाब के पास तान दिया 5 मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, नक्शा ले आउट बिना हुआ अवैध निर्माण,कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की तैयारी
- Pradeep Sharma
- 25 Sep, 2024
Raipur City News: राजधानी रायपुर मुख्य मार्ग से लगी जमीनों में नगर निगम की अनुमति के बिना बहुमंजिला इमारत निर्माण का काम जारी है। रायपुर
रायपुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर मुख्य मार्ग से लगी जमीनों में नगर निगम की अनुमति के बिना बहुमंजिला इमारत निर्माण का काम जारी है। रायपुर शहर के हीरापुर चौक में तालाब के पास तालाब से लगी हुई 5000 स्क्वायर फीट की जमीन में पांच मंजिला अवैध काॅम्पलेक्स तान दिया गया।
Raipur City News: बताया जा रहा है कि इस इमारत के निर्माण में ना तो नगर निगम से नक्शा ले आउट पास कराया गया और ना ही पांच मंजिल निर्माण की अनुज्ञप्ति ली गई है। इस अवैध कॉम्प्लेक्स की शिकायत कई बार जोन कमिश्नर और नगर निदेशक से की जा चुकी है।
Raipur City News: अवैध कॉम्प्लेक्स के आसपास के कॉलोनीवासी ने इसे वैध एवं तोड़ने के लिए नगर निगम को कहा है। शिकायत के बाद नगर निगम कमिश्नर और नगर निदेशक ने कार्यवाही करने के लिए समय मांगा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अगर नगर निगम कोई कार्यवाही नहीं करता है तो इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की जाएगी।