Raipur City News: इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टनम और प्रयागराज के लिए 4 नई फ्लाइट्स, यहां देखें शेड्यूल और फेयर

- Pradeep Sharma
- 12 Mar, 2025
Raipur City News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टनम और प्रयागराज के लिए 30 और 31 मार्च से 4 नई फ्लाइटों का संचालन होगा। इंडिगो एयरलाइन ने इसका शेड्यूल जारी किया
रायपुर। Raipur City News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टनम और प्रयागराज के लिए 30 और 31 मार्च से 4 नई फ्लाइटों का संचालन होगा। इंडिगो एयरलाइन ने इसका शेड्यूल जारी किया गया है। विमानन कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 30 मार्च को प्रयागराज की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार रायपुर से सुबह 8.50 बजे उड़ान भरने के बाद सुबह 10.25 बजे को प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद प्रयागराज से सुबह 10.50 बजे रवाना होने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी।
Raipur City News: इसी तरह विशाखापट्टनम की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को रायपुर से सुबह 8.50 बजे उड़ान भरने के बाद 10.20 को विशाखापट्टनम पहुंची। विशाखापट्टनम से सुबह 11 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी।
Raipur City News: वहीं इंदौर से रोजाना सुबह 6.30 बजे उड़ान भरने के बाद 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 12.50 को रायपुर से उडा़न भरने के बाद 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 9.40 बजे उड़ान भरने के बाद 11.10 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचेगी।